निवाड़ी के पृथ्वीपुर में युवती का सड़क पर हंगामा
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Niwari-Prithvipur-Road-Drama-Girl-Protest-Lover
पुलिस की समझाइश के बाद युवती और उसके प्रेमी के मिलने से मामला शांत हुआ, कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
घटना ने सार्वजनिक स्थानों पर भावनात्मक विवादों से उत्पन्न कानून-व्यवस्था की चुनौतियों को उजागर किया।
MP NEWS/ मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे में देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवती ने बीच सड़क पर बैठकर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। युवती रोते-बिलखते हुए बार-बार यही कहती रही कि “दीपक को बुला दो, वह थाने में है, मुझे उससे मिला दो।” उसके इस भावनात्मक हंगामे के कारण कुछ ही देर में सड़क पर जाम जैसे हालात बन गए और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही पृथ्वीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती को शांत कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह लगातार अपने प्रेमी से मिलने की जिद पर अड़ी रही। आसपास जमा भीड़ युवती से सवाल करती रही कि दीपक कौन है और वह कहां की रहने वाली है, लेकिन युवती रोते हुए यही दोहराती रही कि वह पिछले नौ महीनों से दीपक के साथ रह रही है और उससे बेहद प्यार करती है।
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती की पहचान पूजा पाल के रूप में हुई है। उसका प्रेम संबंध दीपक पाल नामक युवक से है, जो निवाड़ी जिले का ही निवासी है और वर्तमान में भोपाल के एक होटल में काम करता है। जानकारी के अनुसार दीपक अपनी प्रेमिका पूजा को लेकर भोपाल से पृथ्वीपुर पहुंचा था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दीपक पूजा को वहीं छोड़कर चला गया।
अपने प्रेमी के अचानक चले जाने से पूजा मानसिक रूप से टूट गई। पहले उसने दीपक की तलाश की, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो वह बीच सड़क पर बैठकर हंगामा करने लगी। इस वजह से यातायात प्रभावित हुआ और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए पूजा को थाने पहुंचाया। कुछ समय बाद उसका प्रेमी दीपक भी थाने पहुंच गया। दोनों के आमने-सामने आते ही मामला शांत हो गया। पुलिस ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई किए बिना दोनों को कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का हंगामा न करें। समझाइश के बाद प्रेमी युगल को थाने से जाने दिया गया।